Site icon carkeeda

‘Mercedes Benz India की 2024 में डबल डिजिट वृद्धि पर दृष्टि’ : MD संतोष अय्यर

Picture Credits : Amar Ujala

एक साक्षात्कार में Mercedes Benz, India के MD व CEO श्री संतोष अय्यर ने यह बात कही कि, “Mercedes की 2024 की अब तक की वृद्धि बहुत अच्छी रही है और हम बहुत आश्वस्त हैं कि उसे हम बचे हुए महीनो में और भी सुधारने वाले हैं। “

श्री अय्यर का कहना है कि कंपनी इस वर्ष 2024 को डबल डिजिट की वृद्धि दर से पूरा करेगी। अब तक के महीनों में 9262 गाड़ियां बेचकर Mercedes ने विगत वर्ष से 9% की अच्छी वृद्धि की। यही क्रम जारी रखते हुए 2024 के शेष के महीनों में इस वृद्धि दर को डबल डिजिट कर के 2024 की वार्षिक वृद्धि दर भी डबल डिजिट में करने का Mercedes का लक्ष्य है । कंपनी का ऐसा सोचना त्योहारों के आगमन के आधार पर है जब पूरे वर्ष से कहीं अधिक वाहन लिए जाते हैं।

श्री अय्यर ने कहा, “इसी डबल डिजिट की वृद्धि से 2024 हमारा सर्वश्रेष्ठ वर्ष होने वाला।” इस वर्ष के लिए Mercedes की एक और गाड़ी लांच होनी है।

Mercedes के इलैक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) पर भी बात

कंपनी के MD व CEO ने बताया कि जहाँ 2023 में Mercedes ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर प्राप्त की थी वहीं इस वर्ष 5 प्रतिशत की दर तो कंपनी ने अभी ही स्पर्श कर ली है । “इलैक्ट्रिक वाहनों का विस्तार गत वर्ष से दोगुना हो गया है जिसमें उत्तरोत्तर और गाड़िया जोड़कर धीरे धीरे हम इलैक्ट्रिक वाहनों की दिशा में परिवर्तन करेंगे।”

चाकन प्लांट, पुणे (महाराष्ट्र)

उन्होंने हमें यह भी बताया कि भारत में बिकी 95% कारें महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में ही निर्मित होती हैं । केवल अन्य 5 प्रतिशत आयात की जाती हैं । इस 95% निर्माण में भी 30 प्रतिशत से भी अधिक तो स्थानीकरण द्वारा ही होता है । स्थानीकरण का अर्थ है विदेश से गाड़ियों के कुछ या सारे पार्ट्स मंगवाकर अस्सेम्ब्ल करने के स्थान पर सारे या कई पार्ट्स स्थानीय रूप से ही निर्मित कर लेना जो बीच में आने वाले बहुत से खर्चों के बचने से तुलना में वाहन के मूल्य को कम रखने में सहायक होता है।

“स्थानीकरण का अपना एक लाभ है और जो भी उत्पाद हम स्थानीय निर्माण से तैयार करते हैं , उनके मूल्य कम रखे जा सकते हैं जो हमारे लिए एक पूरी तरह से आयात किये गए वाहन की तुलना में अच्छे मूल्य पर उपलब्ध करवाए जा सकते हैं ।”

कंपनी अक्टूबर के महीने में एक लॉन्ग व्हील-बेस (long wheel-base) वाली इंटरनल कम्बश्शन इंजन ICE (Internal Combustion Engine) की E-Class सेडान का अनावरण करने वाली है जोकि 2024 की अब एक मात्र बची हुई लांच है।

भारत में निवेश

श्री अय्यर ने बताया कि कंपनी ने 2024 में 200 करोड़ का अतिरिक्त निवेश मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन्स (manufacturing operations), नए उत्पाद स्टार्टअप्स (new product startups) और निर्माण प्रक्रियाओं के डिजिटाइज़ेशन के लिए किया है । ये जुड़कर Mercedes का भारत में कुल निवेश 3000 करोड़ हो गया है।

Exit mobile version